Post Details

माँ सरस्वती वंदना

AjayPatel01

Wed , Feb 14 2024

AjayPatel01

|| माँ सरस्वती वंदना ||


माँ सरस्वती वरदान दे,

मुझको नवल उत्थान दे ।

नव लय, ताल- छंद नव,

नव पर नव स्वर दे।

हम मानवता का त्रास हरे हम,

सीता सावित्री, दुर्गा माँ,

फिर घर- घर भर दे।

काट अंध- उर के बंधन स्तर,

तम हर प्रकाश भर,

जग मग जग कर दे।

साहस शील हृदय में भर,

जीवन त्याग तपोमय कर दे।

हे हंसवाहिनी ज्ञान दायिनी,

हे वीणा वादिनी,

तुम्हें नमन,

सबका तन- मन पावन कर दे।

ज्ञान की गंगा नित बहे,

ये वरदान दो माँ,

तेरी शरण में आ गये माँ,

अब मुझे तार दे।

@lifedb_official


Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.